
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
‘अंग दान नहीं, अमरता’: शरीर या अंग दान करने वालों को मध्यप्रदेश सरकार देगी अंतिम विदाई में गार्ड ऑफ ऑनर
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार अब शरीर या अंग दान करने वाले व्यक्तियों को अंतिम संस्कार के समय गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे दानवीरों के परिजनों को गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, यह पहल राज्य में शरीर और अंग दान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
सीएम यादव ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मृत्यु के बाद जीवन का उपहार देना... यह केवल दान नहीं, यह अमरता है। मध्यप्रदेश सरकार ने यह संकल्प लिया है कि जो लोग अपनी देह या फिर हृदय, लीवर, किडनी दान करेंगे, उन्हें 26 जनवरी या 15 अगस्त को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी और उनके परिवार को सार्वजनिक मंच से सम्मान मिलेगा।"
सीएम की इस घोषणा के बाद राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।