Ad Image
मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार || बिहार: BSF की सपना कुमारी ने विश्व पुलिस गेम्स में जीते 3 पदक || PM मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति जॉन महामा ने किया सम्मानित || एक लाख करोड़ वाली आर डी आई योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी || तेलंगाना : केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत और 20 से अधिक घायल || संपूर्ण विश्व को एक सूत्र में बांधते हैं महात्मा बुद्ध के विचार: PM मोदी || केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव || इटली में तकनीकी खराबी के कारण 300 से अधिक उड़ानें रद्द || उड़ीसा के पुरी में रथयात्रा में भगदड़: 3 की मौत, दर्जनों घायल || पटना: मंत्री नितिन नवीन ने राजधानी में 4 पथों का किया शिलान्यास

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

अरेराज : कांग्रेस ने पदयात्रा निकालकर सरकार को घेरा

लोकल डेस्क, एन के सिंह |

कांग्रेस ने "पढ़ाई, कमाई, दवाई और सामाजिक न्याय" के मुद्दे पर अरेराज में पदयात्रा निकाली। बड़े जन आंदोलन की दी चेतावनी, कांग्रेस नेताओं मोहम्मद शाहिद और जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय ने सरकार पर "जुमलों व इवेंटबाज़ी" और "अमीरों के लिए काम" करने का लगाया आरोप।   

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अरेराज की सड़कों पर एक विशाल पदयात्रा का आयोजन कर केंद्र और बिहार सरकार को "पढ़ाई, कमाई, दवाई और सामाजिक न्याय" के मुद्दों पर घेरा। यह पदयात्रा कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसमें देश और बिहार में शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता को जागरूक करना और सरकार की विफलताओं को उजागर करना था। जनेरवा से शुरू हुई यह यात्रा नगर के प्रमुख चौक-चौराहों और बाज़ार क्षेत्रों से होते हुए गांधी चौक, अरेराज पर समाप्त हुई, जहाँ महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान आम जनता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपनी समस्याएँ साझा कीं।

जुमलों और इवेंटबाज़ी की सरकार

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश और राज्य का नौजवान हताश है। न रोज़गार है, न शिक्षा की गारंटी, और न ही गरीबों के लिए सुलभ इलाज की व्यवस्था है। शाहिद ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने केवल जुमलों और इवेंटबाज़ी से शासन किया है, जबकि ज़मीनी हकीकत में अराजकता, बेरोजगारी और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का बोलबाला है। उन्होंने इस पदयात्रा को "जनअधिकार आंदोलन की शुरुआत" बताया और कहा कि यह संघर्ष गाँव-गाँव और पंचायत-पंचायत तक फैलेगा।

"सरकार सिर्फ अमीरों के लिए कर रही काम"

ज़िला कांग्रेस कमिटी पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गरीब की संतान स्कूल नहीं जा पा रही है, बेरोज़गार युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं है और आरक्षण की नीति को पीछे धकेला जा रहा है। उन्होंने भाजपा-जेडीयू सरकार पर केवल अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाया। ई० गप्पू राय ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जनविरोधी नीतियाँ नहीं बदलीं, तो कांग्रेस पार्टी जनआंदोलन छेड़ेगी और हर गली, हर पंचायत में ‘जन अधिकार चौपाल’ और जन सत्याग्रह शुरू किया जाएगा।

इस पदयात्रा में हज़ारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, युवा छात्र-छात्राओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया, जो इन मुद्दों पर बढ़ते जनसमर्थन का परिचायक था। यात्रा के दौरान निम्नलिखित मुख्य माँगें प्रमुखता से उठाई गईं: युवाओं को योग्यता के अनुरूप नौकरी व स्वरोज़गार के अवसर; गाँव-गाँव तक सुलभ व निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ; सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा; महंगाई पर नियंत्रण और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई; जातीय जनगणना के आधार पर सामाजिक न्याय की पुनर्संरचना; गरीब, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग को समान अवसर और सम्मान। ज़िलाध्यक्ष ई० गप्पू राय ने सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "कांग्रेस का संघर्ष केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति के अधिकार की लड़ाई है।"

इस मौके पर ज़िला युवा प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रो० विजय शंकर पाण्डेय, बिट्टू यादव, सतेन्द्र नाथ तिवारी, बजेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह, दिग्विजय सिंह, पप्पू रंजन मिश्रा, बाबुनंद यादव, रविन्द्र नाथ तिवारी, मंगल राम, इम्तेयाज अहमद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।