नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी।
भाजपा से निष्कासित पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने बिहार चुनाव 2025 के बाद अपने तेवर और भी सख्त कर दिए हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि वे किसी के दबाव में आने वाले नहीं हैं और जो भी उनपर उंगली उठाएगा, उसे मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी। पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों में उन्हें निलंबित किया गया था, लेकिन उनका रूख अब भी वैसा ही है, जिससे उनका बयान एक बार फिर चर्चा में है।
Bihar Chunav 2025 के बाद BJP से बाहर किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह (Ex Minister R.K. Singh) इस्तीफा देने के बाद लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। उनके तीखे बयानों ने उन्हें बार-बार सुर्खियों में बनाए रखा है।
एक बार फिर मीडिया के सामने उन्होंने अपने कड़े अंदाज़ का प्रदर्शन किया। ताज़ा बयान में उन्होंने कहा है कि चाहे कोई कितना भी डराने की कोशिश कर ले, वे डरने वालों में से नहीं हैं।
हम किसी से डरनेवाले नहीं
अपने वक्तव्य में उन्होंने कई तल्ख़ शब्दों का उपयोग किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के कभी बेहद करीबी माने जाने वाले इस पूर्व नौकरशाह ने यहां तक कह दिया कि डरानेवालों की आंखें फोड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि कोई डरा ले, हम डरने वाले नहीं हैं। हम पर कोई उंगली उठाएगा न, तो दोनों उंगली आंख में घुसेड़ देंगे। कोई कार्रवाई करके तो देख ले, कहीं मुंह छिपाने का जगह नहीं मिलेगा। उन्होंने आगे कहा, हम दूसरे तरह के आदमी हैं। आज से नहीं, शुरू से। शांत हैं तो शांत हैं, थोड़ा सा भी इधर-उधर करियेगा तो नंगा करके रख देंगे।
सिंह समेत तीन नेताओं पर एक्शन
पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण भाजपा ने उन्हें छह साल के लिए निलंबित किया था। चुनाव के दौरान उनके बयान लगातार चर्चा में बने रहे। वे कई पार्टी नेताओं पर सवाल उठा रहे थे। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के बयानों का भी वे समर्थन कर रहे थे और खासकर सम्राट चौधरी पर वे हमलावर थे।
चुनाव परिणाम आते ही पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। सिंह के साथ-साथ विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल और कटिहार की महापौर उषा अग्रवाल पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। तीनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों में निलंबित कर दिया गया। लेकिन कार्रवाई के बाद भी आर.के. सिंह के तेवर पहले जैसे ही हैं, जिसके चलते उनका ताज़ा बयान फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।






