
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
इस्पात से सशक्त होता भारत: मोदी ने बताया स्टील सेक्टर का बदलता चेहरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का इस्पात क्षेत्र बुनियादी ढांचे से लेकर रक्षा, ई-मोबिलिटी और स्वच्छ ऊर्जा तक विकास के हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने इसे 'उभरते भारत की रीढ़' बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस्पात क्षेत्र को भारत के भविष्य का आधार बताते हुए कहा कि नीति-प्रेरित सुधार और नवाचार के चलते भारत इस क्षेत्र में वैश्विक पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि इस्पात अब केवल निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि रक्षा, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ग्रीन एनर्जी जैसे आधुनिक क्षेत्रों में भी अहम भूमिका निभा रहा है।
पीएम मोदी ने यह बात केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी द्वारा साझा किए गए एक लेख के हवाले से सोशल मीडिया पर कही। उस लेख में बताया गया था कि कैसे नीति-आधारित प्रोत्साहन और नवाचार भारत को वैश्विक स्टील उद्योग में अग्रणी बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने लिखा, “बुनियादी ढांचे और रक्षा से लेकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और स्वच्छ ऊर्जा तक, इस्पात उभरते भारत की रीढ़ है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत की नीतियां न सिर्फ घरेलू मांग को पूरा कर रही हैं, बल्कि निर्यात के नए अवसर भी पैदा कर रही हैं।
केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने अपने लेख में विशेष रूप से इस बात को रेखांकित किया कि किस तरह भारत के रणनीतिक निर्णय इस्पात उत्पादन, गुणवत्ता और स्थिरता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना रहे हैं।
सरकार का लक्ष्य भारत को 'ग्रीन स्टील' के क्षेत्र में भी वैश्विक नेतृत्व दिलाना है, ताकि विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी सुनिश्चित किया जा सके।