
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के जंगलों में भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को घेरा। एक को मार गिराया गया है, जबकि तीन की तलाश अब भी जारी है। सेना का संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन बिहाली’ अब निर्णायक मोड़ पर है।
उधमपुर जिले के जंगलों में गुरुवार सुबह भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया। सूत्रों के अनुसार ये आतंकी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हैं। तीन अन्य आतंकियों को घेर लिया गया है और उनकी तलाश ज़ोरों पर है।
इस अभियान की शुरुआत ‘ऑपरेशन बिहाली’ के तहत की गई, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘पहलगाम हमले’ के बाद तेज़ी से आगे बढ़ाया गया। सेना के अनुसार इस समूह की पिछले एक साल से तलाश चल रही थी। गुरुवार सुबह 8:30 बजे आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई।
सेना के पैरा कमांडो और पुलिस की संयुक्त टीम ने करूर नाले के पास आतंकियों को घेर लिया। खराब मौसम और कोहरे के बावजूद तलाशी अभियान जारी है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है और ऑपरेशन अभी चालू है।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब कुछ ही दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। सुरक्षाबल यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यात्रा सुरक्षित और शांतिपूर्ण रहे।