
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को जानकारी दी कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करने का अधिकार सौंपा है।
श्री रिजिजू ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि यह निर्णय राजग के नेताओं की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक संसद भवन परिसर में हुई, जिसमें भाजपा और सहयोगी दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए।
इस अहम बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, जदयू के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, तेलुगू देशम पार्टी के लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान मौजूद थे। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव और मतगणना दोनों नौ सितंबर को ही संपन्न होंगे।