-3908237549.jpeg)
रिपोर्ट: ऋषि राज
हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड में मामलों में तेजी, भारत में शिल्पा शिरोडकर संक्रमित
कोरोना वायरस महामारी एक बार फिर एशिया के कई देशों में चिंता का कारण बन रही है। हांगकांग और सिंगापुर में कोविड-19 के मामलों में तेज़ वृद्धि दर्ज की गई है, जहां अस्पतालों में भर्ती की दर भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभागों के अनुसार, यहां कोरोना के नए वेरिएंट्स सामने आ रहे हैं जो पहले से अधिक संक्रामक हैं।
चीन और थाईलैंड में भी कोविड मामलों में उछाल देखा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन देशों में अंतरराष्ट्रीय आवाजाही, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़, और कम वैक्सीनेशन कवरेज इसकी बड़ी वजहें हैं। चीन के कुछ शहरों में स्थानीय लॉकडाउन की संभावना जताई जा रही है जबकि थाईलैंड में मास्क पहनने के लिए फिर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
भारत में भी इस बढ़ते संक्रमण की हल्की दस्तक महसूस की जा रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि वे घर पर ही आइसोलेशन में हैं और सभी से सतर्क रहने की अपील की।
भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय भी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। फिलहाल देश में मामलों की संख्या नियंत्रण में है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय संक्रमणों को देखते हुए हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की प्रक्रिया को दोबारा सख्त किया जा रहा है। विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराएं। भले ही कोरोना की पिछली लहरें बीत चुकी हों, लेकिन वायरस अभी पूरी तरह गया नहीं है। समय की मांग है कि लोग फिर से सतर्क हों और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि महामारी की कोई भी नई लहर नियंत्रण से बाहर न जाए।