Ad Image
कई जिलों में लोग आकर मुझसे कहते हैं मेरा नाम कट गया है: राहुल गांधी || छोटे बच्चे आकर कह रहे हैं - वोट चोर गद्दी छोड़, अररिया में राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस || बिहार में SIR संस्थागत वोट चोरी का तरीका, अररिया में राहुल गांधी का EC पर बड़ा हमला || हम जनता के हनुमान चिराग व्यक्ति विशेष के हनुमान: तेजस्वी यादव || पाकिस्तान: इमरान खान का भांजा गिरफ्तार, 2023 के दंगे मामले में आरोपित || नेपाल आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का सदस्य बना || बिहार: वोटर अधिकार रैली में बोले राहुल, भाजपा सत्ता का केंद्रीकरण चाहती है || आज भारत दोराहे पर, लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा हो रहा: खरगे || नई अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है भारत: PM मोदी || गोपालगंज: दिल्ली में पूर्व सांसद काली पांडेय का निधन

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

ऑपरेशन महादेव: श्रीनगर में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेर

नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |

ऑपरेशन महादेव: श्रीनगर में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेर

भारतीय सेना ने सोमवार को श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में चलाए गए ऑपरेशन महादेव में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। चिनार कॉर्प्स ने इस कार्रवाई की जानकारी X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता हाशिम मूसा भी शामिल है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, सेना के अधिकारियों ने उसकी पहचान की पुष्टि कर दी है।

सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, अन्य दो आतंकियों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। इनमें से एक आतंकी के 2024 में सोनमर्ग सुरंग प्रोजेक्ट पर हुए हमले में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

मौके से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47 राइफलें, 17 अन्य हथियार और ग्रेनेड समेत संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। सेना मंगलवार को इस ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है।

सेना ने बताया कि सुबह 11 बजे खुफिया इनपुट मिलने पर लिडवास में तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान दो बार गोलियों की आवाज सुनी गई। इसके बाद इलाके में सुरक्षा बलों की मौजूदगी और बढ़ा दी गई।

ऑपरेशन महादेव के मुख्य बिंदु:
* पहलगाम हमले में इस्तेमाल तकनीक से मिलती एक सिग्नल की पुष्टि के बाद हरवान के जंगलों में अभियान शुरू किया गया।
* करीब 11:30 बजे 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट की टीम ने तीन आतंकियों की मौजूदगी का पता लगाकर उन पर धावा बोला।

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। आतंकियों ने कथित रूप से पीड़ितों को धार्मिक पहचान के आधार पर चुनकर निशाना बनाया। यह हमला बायसरन घाटी में हुआ था, जो पहलगाम से 6 किलोमीटर दूर स्थित है।

हमले की जांच में तीन आतंकियों आदिल हुसैन ठोकर (अनंतनाग), हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली उर्फ तल्हा भाई के नाम सामने आए थे। मूसा और अली पाकिस्तानी नागरिक हैं और मूसा पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप का पूर्व कमांडो रह चुका है। दोनों पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि एनआईए द्वारा पकड़े गए दो आरोपियों ने इन्हीं तीन आतंकियों के नाम बताए थे या अन्य संदिग्धों के।