
नेशनल डेस्क,नीतीश कुमार |
दिल्ली सचिवालय में कार्यरत उन कर्मचारियों के लिए यह खबर चेतावनी की तरह है, जो ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर रील देखने में व्यस्त रहते हैं। अगर वे अब भी नहीं सुधरे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
दरअसल, सचिवालय में कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, खासकर काम के समय रील देखने को लेकर। हाल ही में दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री अचानक अपने फ्लोर के कर्मचारी ब्लॉक में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारी अपने कार्य की बजाय मोबाइल पर रील देखने में लगे थे।
कुछ लोग कंप्यूटर या लैपटॉप तो खोले बैठे थे, लेकिन असल में उनका ध्यान मोबाइल पर था। एक जगह तो ऐसा दृश्य मिला जहाँ टीवी भी चल रही थी और साथ ही कर्मचारी मोबाइल पर भी रील देख रहा था। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताई और तत्काल अपने ब्लॉक से टीवी हटवा दी, साथ ही सख्त चेतावनी भी दी।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर रील देखने की आदत आजकल लोगों में तेजी से बढ़ रही है चाहे वे यात्रा कर रहे हों, घर पर हों या ऑफिस में। इसी के मद्देनज़र अब दफ्तरों में रील देखने पर रोक लगाने और कार्यक्षमता बनाए रखने के लिए नई नीतियों पर विचार किया जा रहा है।