Ad Image
लगातार 13 वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू यादव || दरभंगा : ताजिया जुलूस में करेंट लगने से 24 झुलसे, एक की मौत || मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत || अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत || रूस खुद पर लगाये गए पश्चिमी प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम : ट्रंप || मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं, बिलावल भुट्टो का दावा || PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

कटिहार DM-SPऑफिस के पास एक ही स्कूल से 1 महीने में 35 पंखे चोरी

कटिहार, नीतीश कुमार |

कटिहार डीएम-एसपी ऑफिस के पास एक ही स्कूल से 1 महीने में 35 पंखे चोरी, छह बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

कटिहार जिले के मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में बीते एक महीने में कुल 35 पंखे चोरी हो गए हैं। यह विद्यालय जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था नाकाम साबित हुई है। प्रधानाध्यापक सुबोध प्रसाद ने बताया कि इस चोरी को लेकर उन्होंने सहायक थाना में अब तक छह बार लिखित शिकायत दी है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

विद्यालय चारदीवारी से घिरा हुआ है और आसपास घनी आबादी भी है, इसके बावजूद चोर दीवार फांदकर रात के समय कक्षाओं के ताले तोड़कर पंखे चुरा रहे हैं। प्रत्येक कक्षा में चार-चार पंखे लगे थे, जिनमें से अधिकांश अब चोरी हो चुके हैं। गर्मी की छुट्टियों के बाद छात्रों को बिना पंखे के पढ़ाई करनी पड़ेगी, जिससे पढ़ाई में बाधा आने की आशंका है।

चोरी की घटनाओं का क्रम कुछ इस प्रकार है:

  • 29 अप्रैल: छह पंखे चोरी हुए, शिकायत 30 अप्रैल को दर्ज।
  • 6 मई: दो पंखे चोरी, शिकायत 7 मई को।
  • 12 मई: छह पंखे चोरी, 13 मई को रिपोर्ट।
  • 18 मई: सात पंखे चोरी, शिकायत 19 मई को।
  • 22 मई: दो पंखे चोरी, शिकायत 23 मई को।
  • 25 मई: चार पंखे चोरी, 26 मई को शिकायत।

इस प्रकार 30 अप्रैल से 26 मई के बीच लगातार चोरी की घटनाएं हुईं और हर घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई, फिर भी पुलिस अब तक चोरों को पकड़ नहीं सकी है। 

सुबोध प्रसाद, प्राचार्य मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी ने बताया कि,
"30 अप्रैल से 26 मई तक नियमित रूप से मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में चोरों का आतंक है। इस दौरान विभिन्न वर्ग कक्ष से 35 पंखे की चोरी की गई है। छह बार चोरी की गई है और छह बार थाने में शिकायत दर्ज कराया गया हैं।"
कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि विद्यालय में हुई चोरी की घटनाएं उनके संज्ञान में हैं और उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच और समाधान के निर्देश दिए हैं।