Ad Image
PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी || संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती भाजपा: पशुपति पारस || मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार || बिहार: BSF की सपना कुमारी ने विश्व पुलिस गेम्स में जीते 3 पदक || PM मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति जॉन महामा ने किया सम्मानित || एक लाख करोड़ वाली आर डी आई योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी || तेलंगाना : केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत और 20 से अधिक घायल

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

कानपुर-उन्नाव में फर्जी दस्तावेजों सहित रोहिंग्या महिलाएं गिरफ्तार

श्रेयांश पराशर

कानपुर और उन्नाव जिलों में अवैध रूप से रह रहीं तीन रोहिंग्या महिलाओं को गंगाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। म्यांमार से आई इन महिलाओं ने भारत में फर्जी दस्तावेजों के सहारे निवास किया हुआ था। जांच के बाद सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस को 22 मई को सूचना मिली थी कि गंगा किनारे शुक्लागंज के मनोहर नगर स्थित झोपड़पट्टियों में कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं, जो स्थानीय भाषा नहीं बोलते। गंगाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ के दौरान तीन महिलाएं—अजीदा (36), सिनवारा बेगम (38) और नूर कायदा (22)—को हिरासत में लिया।

पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे म्यांमार के बुसीडोंग स्थित मोगांडो सिटी की निवासी हैं और असम के रास्ते भारत में दाखिल हुई थीं। उनके पास भारत में निवास का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। जांच में पता चला कि उनके परिवार में कुल 10 सदस्य हैं, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

इससे पूर्व चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोहम्मद साहिल नामक युवक को पकड़ा था। उसी के आधार पर पूरे परिवार की जानकारी सामने आई। कोतवाली प्रभारी पीके मिश्रा ने बताया कि नाम-पते की पुष्टि होने के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार तीनों महिलाओं को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि शेष सात की तलाश जारी है। म्यांमार से आए अवैध प्रवासियों के विरुद्ध यह कार्रवाई विदेशी नागरिक सत्यापन अभियान के तहत की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में निगरानी और कड़ी की जा रही है।