
लोकल डेस्क, आर्या कुमारी |
शिकायत पर जाजमऊ थाने के दारोगा अभिषेक कुमार शुक्ला ने कार्रवाई करने के बजाय आरोपी देवेंद्र प्रजापति को लड़की के घर पहुंचा दिया। दारोगा ने लड़की पर 'कम्प्रोमाइज' का दबाव बनाया और कहा कि अगर वह समझौता नहीं करती, तो उसकी 'बेइज्जती' हो जाएगी। अपराधी हंसते हुए लड़की को धमकाता रहा, जबकि दारोगा पान मसाला खाते हुए कमरे में टहलते रहे।
छेड़खानी की शिकायत करने वाली बीए छात्रा को न्याय दिलाने के बजाय दारोगा आरोपी को घर लाकर धमकाने लगे कि 'समझौता कर लो, नहीं तो तुम्हारी बदनामी होगी।' पीड़िता ने वीडियो बनाकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी पर एफआईआर दर्ज हुई और दारोगा पर जांच शुरू हो गई।
BA छात्रा ने इलाके के अपराधी देवेंद्र प्रजापति पर परेशान करने का आरोप लगाया था। छात्रा के मुताबिक, देवेंद्र ने उसे जबरन कार में खींचकर रेप की कोशिश की थी। देवेंद्र क्षेत्र का अपराधी है, जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। धमकी की वजह से लड़की ने कोचिंग जाना बंद कर दिया था, लेकिन दोबारा जाने पर अपराधी ने फिर परेशान करना शुरू कर दिया। इससे तंग आकर उसने पुलिस कंट्रोल रूम 1075 पर शिकायत की।
शिकायत के बाद दारोगा को कार्रवाई करनी थी, लेकिन उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय उसे लड़की के घर पहुंचा दिया। वहां दारोगा लड़की से कहने लगे, 'कम्प्रोमाइज कर लो, नहीं तो तुम्हारी बेइज्जती हो जाएगी।' इस दौरान देवेंद्र अंगौछा डाले, हंसता हुआ लड़की को धमका रहा था। दारोगा पान मसाला खाते हुए कमरे में टहलते रहे।
एसीपी ने लिया संज्ञान, जांच शुरू
इस रवैये से हैरान पीड़िता ने कैंट की एसीपी आकांक्षा पांडे से शिकायत की। एसीपी ने मामले की गंभीरता समझते हुए रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।
एसीपी ने कहा कि आरोपी देवेंद्र अपराधी है और छेड़खानी करता था। उन्होंने दारोगा अभिषेक कुमार शुक्ला की जांच शुरू कर दी है, और जांच के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।