Ad Image
मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत || अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत || रूस खुद पर लगाये गए पश्चिमी प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम : ट्रंप || मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं, बिलावल भुट्टो का दावा || PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी || संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती भाजपा: पशुपति पारस || मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

कृषि उत्पादन बढ़ाने पर सरकार का जोर: शिवराज सिंह चौहान

एन. के. सिंह, मोतिहारी |

कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों और किसानों के बीच सामंजस्य पर सरकार का जोर: शिवराज सिंह चौहान
मोतिहारी: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोतिहारी के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (केविके) में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार वैज्ञानिकों और किसानों के बीच सामंजस्य स्थापित कर कृषि उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने जोर दिया कि किसान सशक्त होंगे तभी देश सशक्त होगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह किसानों के सेवक हैं और उनकी सेवा उनका प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत वह किसानों के घरों और खेतों में जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनका निष्पादन करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पहले वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में शोध करते थे और किसान खेतों में मेहनत करते थे, लेकिन दोनों का मिलन नहीं होता था। अब सरकार ने वैज्ञानिकों को किसानों तक पहुंचाकर उन्हें तकनीक की जानकारी देने का काम किया है, जिससे उत्पादन को दोगुना-तीन गुना किया जा सके।
 

राधामोहन सिंह की सराहना:

उन्होंने मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र को विकसित करने के प्रयासों की सराहना की। पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि अंग्रेजी शासन काल में पिपराकोठी किसानों के शोषण का केंद्र था, लेकिन अब यह कृषि का तीर्थ स्थल बनकर देश दुनिया में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।


शिलान्यास की गई प्रमुख योजनाएं:
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनमें शामिल हैं:
बालिका छात्रावास: रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित।
पीडीयूसीएचएफ: भव्य शिलान्यास।
जैव सुरक्षा बाड़ और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली।
खेत तक पहुंचने का मार्ग।
आईवीएफ और सौर ऊर्जा प्रणाली: चारदीवारी के चारों ओर मिट्टी भरने सहित।
कार्यान्वयन शेड, मार्ग, यार्ड, दाता शेड और आरजीएम की आईवीएफ लैब के लिए विद्युत प्रणाली।

विकसित कृषि संकल्प अभियान:
यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य भारतीय कृषि का आधुनिकीकरण करना है। यह अभियान वैज्ञानिक प्रसार, स्थायी कृषि पद्धतियों और किसान सशक्तीकरण के माध्यम से कृषि क्षेत्र में उन्नति लाने पर केंद्रित है।

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति:
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री जलशक्ति मंत्रालय राजभूषण निषाद, बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णनंदन पासवान, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, ढाका विधायक पवन जायसवाल, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कुलपति डॉ. पीएस पांडेय, बिहार सरकार के कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, उपमहापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, अटारी के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार, कृषि वैज्ञानिक और कृषि के विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी मोतिहारी सदर श्वेता भारती, एएसपी शिवम धाकड़, जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार, एडीएच विकास कुमार सहित आठ हजार से अधिक प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।