
रिपोर्ट: श्रेया पांडेय
"देश को तकनीक की ओर नहीं, सांप्रदायिकता की ओर ले जा रही है सरकार"
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार हमला करते हुए आरोप लगाया है कि जब पूरी दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और तकनीकी प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रही है, तब बीजेपी देश के बच्चों को 24 घंटे हिंदू-मुसलमान की राजनीति में उलझा रही है।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी नेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि आम जनता के बच्चों का भविष्य सांप्रदायिक मुद्दों में फंसा कर अंधकारमय बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि आज देश में खुलेआम विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही है और उनके खुद के विधायकों को 25 करोड़ रुपये तक के ऑफर दिए गए हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र और धर्म दोनों के लिए खतरा बताया।
CAA को लेकर भी सरकार पर निशाना
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर भी केजरीवाल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि CAA के लागू होने से देश में 1947 से भी बड़ा पलायन हो सकता है, जिससे चोरी, डकैती और बलात्कार जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ सकती हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से लोगों को लाकर उन्हें नौकरी और घर देना चाहती है, जबकि देश के अपने नागरिक बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं।
महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्याएं महंगाई और बेरोजगारी हैं, लेकिन सरकार इन गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए CAA जैसे कानूनों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बीजेपी पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को पहले देश के नागरिकों को रोजगार देना चाहिए।
केजरीवाल के इन बयानों से स्पष्ट है कि वह देश में बढ़ती सांप्रदायिकता, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने बीजेपी पर इन मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।