
नेशनल डेस्क, ऋषि राज |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता दौरे पर जाएंगे और यहां 5200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कई अहम रेलवे और मेट्रो परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे 13.61 किलोमीटर लंबे नव-निर्मित मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे और इन मार्गों पर मेट्रो सेवाओं की शुरुआत करेंगे।
श्री मोदी जेसोर रोड से नोआपाड़ा-जयर हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही शियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलीघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा का भी उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री इन मेट्रो खंडों और हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर बने नए सबवे का भी लोकार्पण करेंगे।
नोआपाड़ा-जयर हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा से हवाई अड्डे तक पहुंचना अब और आसान व तेज होगा। पहले जहां यह सफर लगभग 40 मिनट में तय होता था, वहीं नई सेवा से यह दूरी केवल 11 मिनट में पूरी हो सकेगी। इसी तरह बेलीघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड आईटी हब से बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।
इन नई मेट्रो सेवाओं से कोलकाता के कुछ सबसे व्यस्त इलाकों को जोड़ा जाएगा। इससे यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इन परियोजनाओं से लाखों दैनिक यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
विशेषज्ञों के मुताबिक यह कदम कोलकाता की परिवहन व्यवस्था में एक ऐतिहासिक सुधार साबित होगा। यह न केवल राजधानी की यातायात व्यवस्था को गति देगा, बल्कि भविष्य की स्मार्ट मोबिलिटी से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के जेसोर मेट्रो स्टेशन पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि इस मौके पर वे शहर की भविष्य की परिवहन योजनाओं और कनेक्टिविटी सुधार पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे।
कुल मिलाकर, 5200 करोड़ की इन परियोजनाओं से कोलकाता में यातायात और बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार होगा और शहर को बेहतर, तेज और आधुनिक परिवहन व्यवस्था का लाभ मिलेगा।