
स्पोर्ट्स डेस्क, ऋषि राज |
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को लेकर सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी गैंग की ओर से धमकी भरे तीन ई-मेल भेजे गए थे। इन मेल में उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। इस मामले की जांच अब मुंबई क्राइम ब्रांच और अलीगढ़ पुलिस मिलकर कर रही हैं।
धमकी के तीन ईमेल
जांच के अनुसार, रिंकू सिंह को फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच तीन धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। ये ईमेल रिंकू की प्रचार और मैनेजमेंट टीम को भेजे गए थे, जिनमें पहले मेल में दोस्ताना अंदाज में बात की गई थी, जबकि अगले दो मेल में भाषा पूरी तरह धमकी भरी थी।
- पहला ईमेल (5 फरवरी 2025, सुबह 7:57 बजे):
ईमेल की शुरुआत बहुत सामान्य लहजे में की गई थी। इसमें आरोपी ने खुद को रिंकू सिंह का बड़ा प्रशंसक बताया और लिखा,
"उम्मीद है आप ठीक होंगे। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। आप केकेआर के लिए बेहतरीन खेल रहे हैं। अल्लाह आपको और तरक्की दे। अगर आप मेरी आर्थिक मदद कर सकें तो बहुत अच्छा होगा।”
- दूसरा ईमेल (9 अप्रैल 2025, रात 11:56 बजे):
दूसरा मेल धमकी भरे अंदाज में था। इसमें आरोपी ने साफ शब्दों में लिखा,
मुझे 5 करोड़ रुपये चाहिए। मैं समय और जगह बताऊंगा। कृपया अपनी ओर से कन्फर्म करें।”
- तीसरा ईमेल (20 अप्रैल 2025, सुबह 7:41 बजे):
तीसरा ईमेल बेहद छोटा था, लेकिन खतरनाक संदेश लिए हुए था। इसमें सिर्फ लिखा गया था —
Reminder! D-Company”
अलीगढ़ पुलिस ने दी सुरक्षा का भरोसा
रिंकू सिंह फिलहाल अलीगढ़ में अपने परिवार के साथ हैं। अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने उनसे संपर्क किया है और उन्हें पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया गया है।
रिंकू सिंह का परिवार खामोश
धमकी की खबर सामने आने के बाद रिंकू सिंह का परिवार मीडिया या किसी भी कॉल का जवाब नहीं दे रहा है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा कारणों से परिवार को फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
आगे की कार्रवाई
मुंबई क्राइम ब्रांच ने साइबर सेल की मदद से सभी ईमेल के IP एड्रेस और डिजिटल ट्रेस निकालने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, डी-कंपनी के कुछ सक्रिय सदस्य इस समय विदेश में बैठे हैं और भारत के खिलाड़ियों व कारोबारियों को टारगेट कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और रिंकू सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंटरपोल और एनआईए इस केस में आगे भी शामिल हो सकती हैं।
इस धमकी प्रकरण ने क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि रिंकू सिंह देश के उभरते सितारों में गिने जाते हैं और हाल ही में उनके प्रदर्शन की खूब सराहना हुई थी।