गयाजी में दहशत का तांडव: दिनदहाड़े पिता-पुत्र की निर्मम हत्या, हथियार लहराते फरार हुए बदमाश
-6509143551.jpeg)
रिपोर्ट: वेरोनिका राय
गयाजी: गयाजी के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता और पुत्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड के बाद गयाजी में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच दहशत का माहौल है।
मृतकों की पहचान दक्षिण गांव निवासी 60 वर्षीय अशोक सिंह और उनके 30 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और पहले से घात लगाकर दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से इलाका दहल उठा और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही वजीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, हालांकि अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
यह वारदात गयाजी की कानून-व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े करती है, जहां अब दिन में भी लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।