
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार ।
गयाजी में गुरुवार को स्कूल बस के ड्राइवर को बाइक सवार दो अपराधियों ने बस से खींचकर गोली मार दी। बुलेट सीने में लगी है और उनका हाल गंभीर है। यह घटना भदवर थाना क्षेत्र के बिशनपुर-रामदोहर मुख्य मार्ग पर हुई। सूत्रों के अनुसार, ड्राइवर को एक दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। प्रेम-प्रसंग से जुड़ी वारदात की आशंका जताई जा रही है। मौके से एक कट्टा और खोखा बरामद किया गया। घटना के समय बस में बच्चे मौजूद थे। अपराधियों ने ड्राइवर को बस से बाहर खींचकर पीछे ले जाकर गोली मारी।
स्कूल बस में मौजूद बच्चे काफी डर गए थे और उन्हें घर भेज दिया गया। घायल ड्राइवर की पहचान सेवरा पंचायत के बिकुआ कला के पिपरा टोला निवासी टनटन कुमार (30) के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
टनटन कुमार दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीगंज की बस चलाते थे। सुबह बिशनपुर से बच्चों को स्कूल ले जाते समय बाइक सवार अपराधियों ने बस को ओवरटेक कर रामदोहर ईंट भट्ठा के पास रोका। उन्होंने ड्राइवर को गाली दी, बस की चाबी छीन ली और जबरन नीचे उतारकर पीछे ले जाकर गोली मारी। कट्टे में दूसरी गोली भरते समय स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिससे अपराधी हथियार फेंककर भाग गए।
स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ टनटन को इमामगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही भदवर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गोली का खोखा बरामद किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।