
नेशनल डेस्क, एन के सिंह ।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से यहां मां सीता का भव्य मंदिर और पूरा परिसर बन रहा है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और उज्जैन में महाकाल लोक का भी जिक्र किया, जिनके विकास का श्रेय उन्होंने पीएम मोदी को दिया।
890 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य मंदिर
अमित शाह ने बताया कि पुनौराधाम में माता सीता की जन्मस्थली का विकास सैकड़ों करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'आज का दिन बहुत शुभ है। रामायण काल में सूखे से राहत के लिए राजा जनक ने इसी स्थान पर सोने का हल चलाया था, जिससे मां जानकी प्रकट हुईं। और आज मंदिर के शिलान्यास के मौके पर मां जानकी ने बारिश भेजकर हम सबको आशीर्वाद दिया है।'
उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना की कुल लागत ₹890 करोड़ है, जिसमें से ₹137 करोड़ मंदिर पर और ₹638 करोड़ परिक्रमा पथ तथा अन्य सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे।
'लालू यादव घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं'
अपने संबोधन में गृह मंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'लालू यादव किसको बचाना चाहते हैं? बिहार के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, लेकिन उन्हें बांग्लादेशी घुसपैठियों को नौकरी दिलानी है।' उन्होंने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जो लोग भारत में पैदा नहीं हुए, उन्हें मतदान का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष घुसपैठियों को मतदाता सूची से बाहर निकालने का विरोध कर रहा है, क्योंकि उन्हें घुसपैठियों के वोट चाहिए।
'मैं बनिए का बेटा हूं, हर चीज का हिसाब है'
शाह ने कहा कि वह "बनिए का बेटा" हैं और हर चीज का हिसाब लेकर आए हैं। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 6 दौरों में बिहार को दी गई ₹83 हजार करोड़ की सौगात का जिक्र किया। इसमें सीतामढ़ी में ₹2400 करोड़ का रेल खंड और ₹1600 करोड़ की लागत से बनने वाले 140 किमी लंबे खगड़िया-पूर्णिया नेशनल हाईवे का भी उल्लेख किया।
मिथिला की कला और संस्कृति का सम्मान
गृह मंत्री ने कहा कि मिथिला की संस्कृति पूरे भारत का गौरव है। उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा मिथिला की कला और संस्कृति के सम्मान का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि गायिका शारदा सिन्हा को 2018 में पद्म भूषण और 2025 में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का श्रेय दिया और कहा कि पीएम मोदी ने वैश्विक मंच पर मिथिला की कला को पहचान दिलाई, जिसका उदाहरण दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को मिथिलांचल की कला भेंट करना है।
'पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा'
गृह मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सरकार में लोग बम धमाके करके भाग जाते थे, कोई पूछने वाला नहीं था। लेकिन हमने पहलगाम हमले का बदला लिया और पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया।' उन्होंने कहा कि लालू एंड पार्टी इस पर सवाल उठाती है, लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं है कि यह मोदी और एनडीए की सरकार है, जो देश से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं देती।
अंत में, अमित शाह ने दावा किया कि आने वाले दिनों में बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी।