
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
माथे में मारी गोली, परिवार का एकमात्र सहारा छिन गया। डीएसपी उदय शंकर ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया, पुलिस को मिले कुछ इनपुट, दो-तीन बिंदुओं पर हो रही है जाँच।
पूर्वी चंपारण: जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र स्थित गुरमिया गांव के पकड़िया टोला, सुनसान सपही स्थान के निकट लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मिन्नी सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) और साइबर कैफे चलाने वाले अनिल बिहारी राम के रूप में हुई है, जो अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे।
रुपए जमा कराने निकले थे अनिल, बदमाशों ने घात लगाकर की हत्या
मृतक अनिल बिहारी राम गुरुवार की शाम रुपये जमा कराने के लिए घर से निकले थे। लेकिन, पूरी रात वह वापस नहीं लौटे। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर एक शव देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बताया जाता है कि घर वापसी के दौरान घात लगाए बदमाशों ने अनिल को निशाना बनाया और उनके माथे में गोलियां मारकर उनकी निर्मम हत्या कर दी। यह जघन्य वारदात इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
डीएसपी उदय शंकर ने कहा, जल्द होगा मामले का खुलासा, पुलिस को मिले इनपुट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की गंभीरता को स्वीकार किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा। डीएसपी ने आगे बताया कि पुलिस दो-तीन बिंदु पर जांच कर रही है, और कुछ इनपुट मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि घटना में शामिल अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, परिजनों में चीख पुकार
इस जघन्य हत्याकांड के बाद मृतक अनिल बिहारी राम के परिजनों में चीख पुकार मच गई है। पूरा परिवार सदमे में है और उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अनिल अपने छह भाइयों में सबसे छोटे थे और केवल दो वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी। सीएसपी और साइबर कैफे का संचालन करके वह अपनी आजीविका चला रहे थे। जवान बेटे की मौत से मां-बाप का, और पति के बिछड़ने से पत्नी का हाल बेहाल है। घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य के चले जाने से परिवार का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
पुलिस को झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंतःपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि, इस दौरान पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों ने इतनी बड़ी आपराधिक वारदात को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया और जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। क्षेत्र में इस तरह की वारदात से लोगों में भय और गुस्सा दोनों व्याप्त है।