
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
चलती ट्रेन से पत्नी को दिया धक्का, नाले में गिरी महिला की बची जान; एक साल पहले की थी प्रेम विवाह
झारखंड के पतरातू इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गोरखपुर के युवक ने चलती ट्रेन से अपनी पत्नी को धक्का दे दिया। यह घटना गुरुवार (3 जुलाई) सुबह पतरातू के किरीगढ़ा गांव के पास हुई। देवरिया की रहने वाली महिला रेलवे ट्रैक से सटे एक नाले में जा गिरी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। आरपीएफ ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित किया।
घटना के बाद रेलवे कर्मचारी आकाश पासवान ने आरपीएफ को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
होश में आने पर महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम खुशबू कुमारी है और वह देवरिया जिले की निवासी है। उसने करीब एक साल पहले गोरखपुर निवासी शंकर कुमार से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद से शंकर का व्यवहार बदलने लगा और वह मारपीट करने लगा।
खुशबू के अनुसार, बुधवार रात वे बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक शंकर ने बिना किसी बहस के चलती ट्रेन से उसे नीचे धक्का दे दिया और खुद फरार हो गया।
आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने इंस्टाग्राम के जरिए महिला के मायके वालों को सूचना दी। फिलहाल खुशबू की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, जबकि आरोपी पति की तलाश जारी है।