
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
चेकिंग कर रही DTO की गाड़ी को टक्कर, SI की मौत: बोलेरो 30 फीट गहरी खाई में गिरी; मृतक मुन्ना कुमार समस्तीपुर के थे निवासी
दरभंगा-मुजफ्फरपुर NH-27 पर चेकिंग कर रही DTO कार्यालय की बोलेरो को एक तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे प्रवर्तन अवर निरीक्षक (SI) मुन्ना कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर समेत दो अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया है। मृतक मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत खोरी गांव के निवासी थे। घायल कर्मियों में अजय कुमार और रवि कुमार शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो करीब 30 फीट गहरी खाई में पलट गई। गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन गाड़ी के परखच्चे उड़ चुके थे। यह हादसा मब्बी थाना क्षेत्र में NH-27 पर शोभन साहपुर के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार;
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बोलेरो खाई में पलटी हुई थी और उसमें से धुआं निकल रहा था। वाहन चालक नीचे गिरा हुआ पड़ा था।
घटना के समय DTO की बोलेरो NH-27 पर मब्बी थाना क्षेत्र स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से आकर उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी।
MVI सतीश कुमार ने जानकारी दी कि;
"मैं स्वयं मौके पर गया था। मृतक SI मुन्ना कुमार समस्तीपुर के हसनपुर के निवासी थे। टक्कर किस गाड़ी ने मारी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।"