
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार ।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात करीब 10 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। LPG सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक में ज्वलनशील केमिकल से लदे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टैंकर के केबिन में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक में रखे सिलेंडरों में धमाके शुरू हो गए। करीब दो घंटे तक लगातार एक के बाद एक 200 सिलेंडर फटते रहे। कई सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों तक जा गिरे और 10 किलोमीटर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी।
घटना में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। दमकल की 12 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के वक्त ट्रक में लगभग 330 सिलेंडर लदे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरटीओ की गाड़ी देखकर टैंकर चालक ने गाड़ी को बचाने के प्रयास में ढाबे की ओर मोड़ दिया, इसी दौरान वह ट्रक से जा टकराया।
यह दुर्घटना जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र के मोखमपुरा के पास सावरदा पुलिया के नजदीक हुई। हादसे में वहां खड़े पांच अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद हाईवे के दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया और बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे मार्ग को दोबारा खोला गया।
पुलिस ने ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए अजमेर से किशनगढ़ होकर जयपुर की दिशा में आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया। जयपुर से अजमेर की ओर जाने वाले वाहनों को 200 फीट बाइपास से टोंक रोड की तरफ मोड़ा गया।