
नेशनल डेस्क,नीतीश कुमार |
डुमरांव के लाखनडिहरा गांव में काले हिरण की संदिग्ध मौत, शरीर पर जख्मों के बिना ज़हर खाने की आशंका, वन विभाग ने शुरू की जांच
डुमरांव प्रखंड के लाखनडिहरा गांव में सोमवार सुबह एक काले हिरण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर सड़क किनारे हिरण का शव देखा। हिरण के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या जख्म नहीं पाए गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना से नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि हिरण खेतों में घूमते समय संभवतः किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर गया होगा। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वनरक्षी महिमा चौधरी और डुमरांव थाना को दी। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।
वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है। हिरण की मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। इस घटना के बाद इलाके में वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर चिंता और सतर्कता बढ़ गई है।