
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
दो तस्कर गिरफ्तार, गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पुलिस उनके नेटवर्क की जाँच कर रही है।
पूर्वी चंपारण: जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार दिनांक 09.10.2025 को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 88.7 किलोग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 एवं रक्सौल के कुशल नेतृत्व में तुरकौलिया थाना एवं हरपुर थाना की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
छापेमारी का विवरण और गिरफ्तारी
संयुक्त छापेमारी दल ने तुरकौलिया थानांतर्गत चरगाहा ग्राम स्थित अनिल यादव, पे०-बिहारी यादव के मुर्गी फार्म को निशाना बनाया। गहन तलाशी के दौरान, पुलिस ने दो व्यक्तियों को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान 1. अनिल कुमार यादव, पे०-बिहारी यादव, सा०-चरगाहा, थाना-तुरकौलिया, और 2. पवन प्रसाद, पे०-रामबाबू प्रसाद, सा०-फतुहा, थाना-छौड़ादानों, दोनों जिला-पूर्वी चम्पारण, के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान, पुलिस ने छः लाल रंग के प्लास्टिक के पैकेट में बंधा हुआ कुल 88.7 कि०ग्रा० गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया। इसके अतिरिक्त, अपराधियों के पास से एक मोबाइल और एक इलेक्ट्रिक तराजू भी जब्त किया गया। जब्त की गई सामग्री से यह स्पष्ट होता है कि ये लोग मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री के कारोबार में सक्रिय थे।
सफल छापामारी दल
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले छापामारी दल में महत्वपूर्ण अधिकारियों का योगदान रहा, जिनमें दिलीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01, मोतिहारी और मनीष आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल, मोतिहारी, शामिल थे। इनके साथ ही, पु०अ०नि० उमाशंकर मांझी, तुरकौलिया थानाध्यक्ष, मोतिहारी; पु०अ०नि० राहुल कुमार, हरपुर थानाध्यक्ष, मोतिहारी; पु०अ०नि० रवि रंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष, तुरकौलिया थाना, मोतिहारी; और पु०अ०नि० सुबोध कुमार, तुरकौलिया थाना, मोतिहारी, तथा तुरकौलिया थाना एवं हरपुर थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।