
स्टेट डेस्क,श्रेयांश पराशर |
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनता के नाम खुला पत्र लिखते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो महज पांच साल में बिहार देश का नंबर एक राज्य बन जाएगा।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने एक हजार शब्दों से अधिक के खुले पत्र में बिहार की जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जारी इस पत्र में तेजस्वी ने नीतीश सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार बनते ही एक्शन की शुरुआत होगी।
उन्होंने कहा कि नवंबर में महागठबंधन की सरकार बनते ही अगले पांच सालों में बिहार देश का नंबर वन राज्य होगा। तेजस्वी ने बताया कि इसके लिए उनका ब्लूप्रिंट और रोडमैप पहले से तैयार है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग, जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने की समावेशी योजना बनाई गई है।
तेजस्वी ने पत्र में कई बड़े औद्योगिक विकास के वादे भी किए हैं – जिनमें इंडस्ट्रियल पार्क, विशेष आर्थिक क्षेत्र, टेक्सटाइल हब, एजुकेशन सिटी, फार्मा उद्योग, एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री, ग्लोबल आईटी पार्क और वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना की बात शामिल है।
तेजस्वी ने वादा किया कि सरकार बनते ही पहले दिन से सिर्फ सकारात्मक, प्रगतिशील और परिणाम देने वाली राजनीति होगी। उन्होंने कहा, "तेजस्वी आपसे वादा करता है कि 20 सालों के चौपट शासन की बजाय अब सिर्फ विकास की बातें होंगी। मेरी उम्र भले कम हो, पर नीयत साफ है और नीति सच्ची है।"