
स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो हर घर में एक सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने कहा, 'सरकारी नौकरी के लिए सरकार बनते ही पहले 20 दिन में अधिनियम लाएंगे और यह मेरा प्रण है, घोषणा नहीं।' बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर RJD के नेता तेजस्वी यादव ने सरकारी नौकरी को मुद्दा बनाते हुए जनता से बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि वह जुमलेबाजी नहीं, बल्कि वादों को पूरा करने में विश्वास रखते हैं और घोषणा की, "अगर हमारी सरकार बनेगी तो हर घर में एक सरकारी नौकरी।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा, 'चुनाव का शंखनाद हो चुका है और हमने पहले भी कहा था कि जो घोषणाएं तेजस्वी कर रहा है उसकी नक़ल सरकार कर रही है। 20 साल पुरानी इस खटारा सरकार को बेरोजगारी का एहसास ही नहीं था। हमने 17 महीने में लोगों को नौकरी दी। अब सामाजिक न्याय के बाद आर्थिक न्याय और नौकरी का सृजन होगा।'
20 दिन में अधिनियम
आरजेडी नेता ने इस वादे को अपना 'प्रण' बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में नौकरी का नवजागरण होगा और जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उनके लिए नया अधिनियम बनाएंगे। सरकार बनते ही 20 दिन में अधिनियम और 20 महीने में हर घर में नौकरी सुनिश्चित करेंगे।
तेजस्वी ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "20 साल की सरकार ने हर घर को खौफ दिया, हम अब हर घर को सरकारी नौकरी देंगे।" उन्होंने कहा कि डेटा और सर्वे कर लिया गया है और जो संभव है वही करेंगे।
जेडीयू की प्रतिक्रिया
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, 'तेजस्वी यादव और महागठबंधन को एहसास है कि उनकी हार तय है। नीतीश कुमार ने पहले ही बिहार की जनता को योजनाओं के तहत लाभ दिया है। जनता अब जमीन के बदले नौकरी नहीं लेना चाहती।'
दो चरणों में मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर (121 सीटें) और दूसरा 11 नवंबर (122 सीटें) को। काउंटिंग 14 नवंबर को होगी। इस बार 7.43 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 14 लाख नए मतदाता शामिल हैं।