Ad Image
मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत || अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत || रूस खुद पर लगाये गए पश्चिमी प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम : ट्रंप || मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं, बिलावल भुट्टो का दावा || PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी || संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती भाजपा: पशुपति पारस || मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

तेजस्वी का वादा: 20 महीने में बदल देंगे बिहार, कक्षा 8 के छात्र बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी

स्टेट डेस्क, वेरोनिका राय |

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को बापू सभागार, पटना में आयोजित छात्र युवा संसद को संबोधित करते हुए शिक्षा और राज्य के समग्र विकास को लेकर अपनी महत्वाकांक्षी योजनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि बिहार को 20 साल तक मौका देने के बाद अब जनता उन्हें सिर्फ 20 महीने दे, और वे दिखा देंगे कि बदलाव कैसे लाया जाता है।

तेजस्वी यादव ने शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार आती है, तो राज्य में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय और एजुकेशन सिटी की स्थापना की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, और उनके आने-जाने का खर्च भी सरकार वहन करेगी।

तेजस्वी ने आश्वस्त किया कि उनके शासन में परीक्षाएं समय पर होंगी और पेपर लीक की घटनाएं पूरी तरह समाप्त कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों में कमजोर छात्रों के लिए विशेष पहल की जाएगी, जिसके तहत शिक्षक घर जाकर पढ़ाएंगे। इसका उद्देश्य है कि आठवीं कक्षा के छात्र भी आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी बोल सकें।

“नीतीश कुमार को आपने 20 साल दिए, हमको बस 20 महीने दीजिए। जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वो हम 20 महीने में करके दिखा देंगे।”

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार जाति, धर्म या वर्ग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करेगी। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि वे बिहार के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

तेजस्वी ने पिछली 17 महीनों की अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उस दौरान तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति कराई और साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया। इसके अलावा 700 से अधिक अनुपस्थित डॉक्टरों को बर्खास्त भी किया गया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य केवल सरकार बदलना नहीं, बल्कि बिहार की मूल व्यवस्था को दुरुस्त करना और उसे नई दिशा देना है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा, “हम प्रलाप करने वाले नेता नहीं हैं। हम ठोस योजनाओं और मजबूत इरादों के साथ काम करने वाले लोग हैं। हमारा संकल्प है बिहार के चतुर्दिक विकास का। हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि बिहार के विश्वविद्यालयों से निकलने वाले छात्र फिर से देश और दुनिया के शीर्ष पदों पर आसीन होंगे।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने की और संचालन छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने किया। इस अवसर पर राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, महिला राजद की अध्यक्ष ऋतु जायसवाल, सांसद डॉ. मीसा भारती, सांसद संजय यादव, कार्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष साधु पासवान, और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जयंत जिज्ञासु समेत कई विधायक, विधान पार्षद और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद थे।

तेजस्वी यादव का यह भाषण न केवल युवाओं में उत्साह भरने वाला था, बल्कि उन्होंने जिस तरह से ठोस योजना और समयसीमा का उल्लेख किया, उससे यह संकेत भी मिला कि वे अगली सरकार के लिए व्यापक रणनीति के साथ तैयार हैं।

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के जरिए यह स्पष्ट कर दिया कि बिहार में बदलाव की हवा बह रही है और आने वाले समय में अगर उन्हें मौका मिला तो वे न केवल शिक्षा बल्कि राज्य के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन लाने को तैयार हैं।