दारौंदा: डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह का भव्य स्वागत, PM मोदी के आगमन को लेकर दिया निमंत्रण

दारौंदा।
सवर्ण आयोग के अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह का दारौदा के सरस्वती मैरेज हॉल में मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत व अभिनन्दन किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 20 जून के संभावित सीवान आगमन को लेकर समारोह में शामिल होने के लिए स्थानीय लोगों को निमंत्रण देने पहुंचे थे। इस मौके पर क्षेत्र के बुद्धिजीवी व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और सवर्ण आयोग के अध्यक्ष बनाने जाने की बधाई दी।
इस मौके पर सवर्ण आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मैं हमेशा से सदन में मजबूती के साथ आमजन की आवाज उठाता रहा हूं मैं लगातार सवर्ण आरक्षण की मांग करता रहा हूं। सवर्ण आयोग का गठन उसका ही परिणाम है। आज सवर्ण समाज को जो 10% आरक्षण दिया जा रहा है वह हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी का आगमन दिनांक 20/06/25 को अपने जसौली में होने जा रहा है उस कार्यक्रम में आने के लिए मैं आपसब को निमंत्रित करने आया हूं मैं आप सब से आग्रह करता हूं कि आप जसौली में जरूर आयें। वहीं महाचंद्र प्रसाद सिंह डिग्री महाविद्यालय के संस्थापक रामनाथ सिंह ने कहा कि सवर्ण आयोग के गठन से समाज के विकास में यह आयोग मिल का पत्थर साबित होगा।इससे समाज को नई दिशा मिलेगी। बीजेपी नेता मनीष सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, मुखिया कृष्ण सिंह उर्फ काका ने कहा कि डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह का सवर्ण आयोग का अध्यक्ष बनने से विकास का मार्ग खुलेगा। समाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि महाचंद्र प्रसाद सिंह की दूरदर्शिता व अनुभव का फायदा सवर्ण आयोग को मिलेगा। राज्य के सभी प्रमंडलों में सभी बुद्धिजीवी वर्ग का समर्थन महाचंद्र बाबू को प्राप्त है। सीवान छपरा व गोपालगंज का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसके साथ प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से महाचंद्र बाबू का जुड़ाव ना हो। माननीय प्रधानमंत्री जी का जसौली आना सफल होगा व सीवान के लिए लाभप्रद भी होगा।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन दिनेश प्रसाद राय ने किया व धन्यवाद ज्ञापन पारस नाथ सिंह ने किया। संजीत सिंह, सतेंद्र सिंह, वशिष्ट सिंह, राजेश सिंह, बुला सिंह, सुर्यदेव राय, शशिभूषण राय, रवि कुमार आदि ने भी आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर महाचंद्र प्रसाद सिंह को बधाई दी और 20 जून को प्रधानमंत्री जी के सीवान आगमन को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।