
विदेश डेस्क, ऋषि राज |
दक्षिण अमेरिका के ड्रेक पैसेज में 7.5 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में दहशत
दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी तट के पास स्थित ड्रेक पैसेज में शनिवार देर रात 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र समुद्र की गहराई में था और इसका असर चिली व अर्जेंटीना के दक्षिणी हिस्सों तक महसूस किया गया।
स्थानीय समयानुसार यह भूकंप देर रात 11:30 बजे आया, जिससे तटीय इलाकों में अफरातफरी मच गई। कई लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप की तीव्रता को देखते हुए चिली सरकार ने तटीय क्षेत्रों में एहतियातन अलर्ट जारी किया है।
भूकंप विशेषज्ञों के मुताबिक, ड्रेक पैसेज एक भूवैज्ञानिक रूप से सक्रिय क्षेत्र है, जहाँ दक्षिण अमेरिकी प्लेट और अंटार्कटिक प्लेट के टकराव से भूकंपीय गतिविधियाँ होती रहती हैं। इस क्षेत्र में आए 7.5 तीव्रता के झटके को “शक्तिशाली भूकंप” की श्रेणी में रखा गया है, जिसका असर सैकड़ों किलोमीटर दूर तक महसूस किया जा सकता है।
चिली के आपदा प्रबंधन केंद्र (ONEMI) ने बताया कि भूकंप के बाद सुनामी की कोई तत्काल चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन समुद्र की लहरों में हलचल दर्ज की गई है। इसके चलते बंदरगाहों और मछली पकड़ने वाले नौकाओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
दूसरी ओर, अर्जेंटीना के दक्षिणी प्रांतों में भी हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, वहाँ से किसी तरह की क्षति की खबर नहीं मिली है।
स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दल तैनात कर दिए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के बाद कुछ हल्के आफ्टरशॉक्स (झटके) महसूस किए जा सकते हैं।