
स्टेट डेस्क, श्रेयांश पराशर |
राजधानी पटना में पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के सरकारी आवास पर चोरी की घटना सामने आई है। चोर घर से पंखा, कूलर, कंबल, टोटी सहित कई सामान चुरा ले गए। मामला सामने आने के बाद VIP इलाकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बिहार की राजधानी पटना में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के सरकारी आवास पर चोरी हो गई है। यह आवास सर्कुलर रोड पर स्थित है, जो राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में से एक है। घटना 22 जून को सामने आई जब पूर्व मंत्री के निजी सहायक सुजीत कुमार झा आवास पर पहुंचे और सामान गायब पाया।
शिकायत के मुताबिक, चोर कूलर, पंखा, गद्दा, कंबल, टोटी और अन्य कई जरूरी सामान लेकर फरार हो गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोर घर में लगे नलों तक को उखाड़ कर ले गए। निजी सहायक ने सचिवालय थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।
मुरारी प्रसाद गौतम रोहतास जिले के चेनारी से विधायक हैं। वह 2020 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे और महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रहे। सत्ता परिवर्तन के बाद उन्होंने एनडीए का समर्थन किया और फिर बीजेपी में शामिल हो गए।
यह राजधानी में किसी नेता के सरकारी आवास पर चोरी की पहली घटना नहीं है। इससे पहले फरवरी 2024 में मंत्री नीरज कुमार बबलू के आवास से भी सोने की चेन और नकदी चोरी हुई थी। सितंबर 2023 में आरजेडी विधायक ललन यादव के घर भी दो बार चोरी हो चुकी है।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने सरकार और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।