पाकिस्तान भुखमरी के कगार पर: 1.1 करोड़ लोगों की खाद्य असुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र की गंभीर चेतावनी

रिपोर्ट: ऋषि राज
पाकिस्तान में भुखमरी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र की फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO) की हालिया ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फूड क्राइसिस 2025 के अनुसार, देश के करीब 1.1 करोड़ लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट बताती है कि बलूचिस्तान, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा जैसे संकटग्रस्त इलाकों में हालात बेहद चिंताजनक हैं, जहां 17 लाख लोग 'आपातकालीन' स्थिति में हैं — यानी वे अकाल से बस एक कदम दूर हैं।
FAO की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण जिलों के 68 क्षेत्र दशकों की राजनीतिक उपेक्षा और बाढ़ की तबाही के कारण बदहाल हैं। इन क्षेत्रों की लगभग 22% आबादी भुखमरी के कगार पर है। विशेष रूप से बलूचिस्तान और सिंध के दक्षिणी हिस्सों में कुपोषण तेजी से बढ़ता हुआ एक बड़ा संकट बन चुका है। यह रिपोर्ट पाकिस्तान की आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है।