
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
पूर्णिया में राहुल-तेजस्वी का 'बुलेट' शो: वोटर अधिकार यात्रा से गूंजा चुनावी संदेश....
पूर्णिया जिले में कांग्रेस के राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव ने अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बुलेट पर सफर करके जनता के बीच पहुंचने का अनोखा तरीका अपनाया। सुबह गौरा पंचायत से शुरू हुई इस यात्रा में राहुल गांधी बेलौरी गांव होते हुए खुश्कीबाग पहुंचे।
यात्रा का रूट और कार्यक्रम:
राहुल गांधी की यह यात्रा खुश्कीबाग से शुरू होकर लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर, रामबाग और शहरी इलाकों से गुजरते हुए कसबा और अररिया के रास्ते नरपतगंज तक जाएगी। रात के समय राहुल गांधी गौरा मोड़ के ठहराव स्थल पर पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी और भाकपा के दीपांकर भट्टाचार्य जैसे विपक्षी नेता मौजूद थे।
विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन:
सभी विपक्षी नेताओं ने टेंट सिटी में एक साथ रात बिताई, जो उनकी एकजुटता का स्पष्ट संकेत था। दिल्ली से आई 80 सदस्यीय स्वयंसेवक टीम ने पूरे आयोजन की व्यवस्था संभाली। जनता में राहुल गांधी को देखने की भारी उत्सुकता दिखी, लोग घंटों तक इंतजार करते रहे।
पप्पू यादव को मिली 'फिटनेस' की सलाह:
इस दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव से मिलने पर राहुल गांधी ने हल्की-फुल्की बात करते हुए उन्हें वजन और पेट कम करने की सलाह दी। यह मजाकिया अंदाज में कही गई बात विपक्षी नेताओं के बीच के अनौपचारिक रिश्तों को दर्शाती है।
चुनावी रणनीति का संकेत:
इस वोटर अधिकार यात्रा से स्पष्ट होता है कि विपक्षी दल आगामी चुनावों के लिए एक साझा रणनीति बना रहे हैं और जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं।