Ad Image
PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी || संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती भाजपा: पशुपति पारस || मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार || बिहार: BSF की सपना कुमारी ने विश्व पुलिस गेम्स में जीते 3 पदक || PM मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति जॉन महामा ने किया सम्मानित || एक लाख करोड़ वाली आर डी आई योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी || तेलंगाना : केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत और 20 से अधिक घायल

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

पूर्वी चंपारण: अभिषेक यादव की हत्या पर भड़के सांसद पप्पू यादव

लोकल डेस्क |

पूर्वी चंपारण में अभिषेक यादव की हत्या पर भड़के सांसद पप्पू यादव, कहा – अपराधियों और नेताओं की साठगांठ ने बिगाड़ा माहौल

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज पूर्वी चंपारण के रानीपट्टी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने विनोद राय जी के पुत्र अभिषेक कुमार कि हत्या बदमाशों के द्वारा बिते दिन कर दि गई थी आज पूर्णिया के सांसद श्री पप्पू यादव जी ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। अभिषेक की हत्या अपराधियों ने तेजाब देकर की थी, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। सांसद ने इस निर्मम हत्या को मानवता और कानून व्यवस्था पर गहरा धब्बा बताया।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का दुख नहीं बल्कि पूरे समाज और प्रशासन पर सवालिया निशान है। पप्पू यादव ने तुरंत वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर तीन महीने में स्पीडी ट्रायल की मांग की ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके और परिवार को न्याय मिल सके।

सांसद ने चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर समेत बिहार के कई इलाकों में अपराध और माफिया के बढ़ते नेटवर्क पर चिंता जताते हुए कहा कि पहले नेता अपराधियों को पालते थे, अब अपराधी नेताओं को पाल रहे हैं। हर पार्टी अपराधियों को टिकट देकर उन्हें संरक्षण दे रही है, जिससे आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

उन्होंने कहा कि अगर अपराधी-माफिया-नेताओं के गठजोड़ को खत्म नहीं किया गया तो समाज बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि अभिषेक को न्याय दिलाकर ही रहेंगे और इस मामले की एसआईटी जांच की भी मांग की।

पप्पू यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज अपराधियों का मनोबल चरम पर है। उन्होंने कहा कि पहले नेता अपराधियों को पालते थे, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि अपराधी ही नेताओं को पाल रहे हैं। सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। अगर अपराधियों, माफियाओं और नेताओं की मिलीभगत को खत्म नहीं किया गया तो बिहार में आम लोगों की सुरक्षा, सम्मान और भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाना और दोषियों को सजा दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

पप्पू यादव ने घोषणा की कि वे इस मामले को महामहिम राज्यपाल के समक्ष भी रखेंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का इकबाल खत्म हो चुका है, जिसे बहाल करना जरूरी है। मौके पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुख्तार प्रसाद गुप्ता पिपरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अंकुश कुमार सिंह तेतरिया ब्लॉक पूर्व प्रमुख श्री विनोद यादव, शिवजी पासवान पूर्व जिला परिषद, सुरेन्द्र राय मुखिया, रामबाबू राय पूर्व मुखिया सहित समेत दर्जनों की संख्या मे स्थानीय जन प्रतिनिधि एवम हजारों की आकोर्शित जनता मौजूद रही...