
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
धनंजय गिरि की पत्नी ने 14 लोगों पर साजिश और हत्या का लगाया आरोप.....
पूर्वी चंपारण: जिले में अपराधियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर सामने आई है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित राम चुनिया मठ के पास गुरुवार की रात हुई गैंगवार में गोली लगने से दो अपराधियों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित विशेष टीम ताबड़तोड़ छापा मार कर 10 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया था। पुलिस ने मृतक के पत्नी के बयान पर 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपसी रंजिश में गई जान
मृतकों की पहचान धनंजय गिरि और गुड्डू यादव के रूप में हुई है। दोनों ही आपराधिक पृष्ठभूमि के थे। मृतक धनंजय गिरि की पत्नी पूजा देवी ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के झड़वा गांव के निवासी सनोवर खां उसके पति धनंजय को मोतिहारी कोर्ट लेकर गए थे। कोर्ट से लौटने के बाद धनंजय, सनोवर खां को उनके घर छोड़ने जा रहे थे, तभी रास्ते में दरियापुर स्थित राम चुनिया मठ के पास उन्हें गोली मार दी गई।
पूजा देवी के अनुसार, जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने गुड्डू यादव को मृत पाया, जबकि धनंजय गिरि गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें तुरंत इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार
इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई शुरू की। संग्रामपुर के थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक धनंजय गिरि की पत्नी के आवेदन के आधार पर कुल 14 लोगों के खिलाफ साजिश और हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खुर्शिद खान, अनवर खान, अनवर अली उर्फ चुन्नू (हरसिद्धि थाना क्षेत्र के झड़वा गांव से) और जमीर खान व सचिन उपाध्याय (संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से) शामिल हैं। इन सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक पल्सर बाइक भी बरामद की है, जिसे जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। अरेराज के डीएसपी रवि कुमार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए दोनों व्यक्ति आपराधिक छवि के थे और यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि "अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और बहुत जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।"