Ad Image
PM मोदी ने त्रिनिदाद के पीएम कमला बिसेसर को भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति || दिल्ली: आज से RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, 6 जुलाई को होगी समाप्त || सहरसा: जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार || विकासशील देशों को साथ लिए बिना दुनिया की प्रगति नहीं होगी: PM मोदी || संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती भाजपा: पशुपति पारस || मधुबनी: रहिका के अंचलाधिकारी और प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार || बिहार: BSF की सपना कुमारी ने विश्व पुलिस गेम्स में जीते 3 पदक || PM मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति जॉन महामा ने किया सम्मानित || एक लाख करोड़ वाली आर डी आई योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी || तेलंगाना : केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत और 20 से अधिक घायल

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

पूर्वी चंपारण में विकास कार्यों में रफ्तार लाने के निर्देश: बरसात से पहले पथ निर्माण और तटबंध अतिक्रमण मुक्त कराने पर जोर

रिपोर्ट: एन.के. सिंह

मोतीहारी: पूर्वी चंपारण में बरसात से पहले विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में आयोजित 20 सूत्री जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में मंत्री ने कहा कि पथ निर्माण, नदी तटबंधों की सफाई और अतिक्रमण हटाना, तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए।

विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश

  • 500 पथों के निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने और निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग को दिया गया है। लगभग 100 पथों की निविदा और एग्रीमेंट हो चुका है, जिसे लेकर मंत्री ने संतोष जताया।

  • नदी तटबंधों को अतिक्रमण मुक्त कराने और पुल-पुलिया के अंदर की सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि बारिश के मौसम में जल निकासी बाधित न हो।

शिक्षा, जनकल्याण और स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान

  • विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय बढ़ाने पर विचार चल रहा है। स्पेशल टीचर की बहाली के लिए अधियाचना BPSC को भेजी गई है।

  • 6421 अनुकंपा मामलों का निपटारा अगले 1-2 महीनों में नई नियमावली के तहत किया जाएगा।

  • 95% विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें 15 अप्रैल तक वितरित कर दी गई हैं।

पंचायत स्तर पर सेवा शिविर और योजनाओं का लाभ

  • नल-जल योजना, राशन कार्ड, बिजली बिल सुधार और राजस्व कार्यों के लिए पंचायतवार शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया ताकि स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान हो सके।

प्रशासनिक कार्यों की प्रगति की प्रस्तुति

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला में चल रहे प्रमुख अभियानों की जानकारी दी:

  • डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत 1453 शिविरों के माध्यम से 73147 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला।

  • ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम के तहत नगर निगम के 27 में से 20 मोहल्लों में संवाद पूरे हो चुके हैं। इसमें 289 योजनाओं की मांग सामने आई है।

  • मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत ₹35 करोड़ की राशि से संबंधित टेंडर और शिलान्यास की प्रक्रिया साझा की गई।

  • जीविका समूहों के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन में एनपीए शून्य होने पर जिलाधिकारी ने विशेष प्रसन्नता जताई।

जन प्रतिनिधियों ने उठाए स्थानीय मुद्दे

बैठक में मौजूद विधायकों और विधान पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया:

  • विधायक प्रमोद कुमार ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने और मापी कर पिलर लगाने की मांग की।

  • विधायक राणा रणधीर ने प्रखंडों में जीविका भवन निर्माण का मुद्दा उठाया।

  • विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने धनौती नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने की जरूरत पर बल दिया।

  • सांसद लवली आनंद ने मनरेगा में गड़बड़ी की जांच की मांग की।

  • विधायक पवन जायसवाल ने PHED अभियंताओं की पंचायतवार सूची जारी करने और म्यूटेशन मामलों की जांच की बात कही।

  • विधायक शालिनी मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के उद्घाटन, पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण और खेल परिसरों के निर्माण की मांग की।

प्रशासन की कार्यशैली को मिला सराहना

जन प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए इसे सकारात्मक और प्रोएक्टिव बताया। नगर आयुक्त सौरभ सुमन ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आश्वस्त किया कि उठाए गए सभी मुद्दों को सूचीबद्ध कर उनका निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

यह बैठक जिले में समन्वित विकास और जनसरोकारों की दिशा में प्रशासनिक प्रतिबद्धता का प्रतीक मानी जा रही है।