पूर्वी चंपारण: 7 निश्चय योजनाओं की रैंकिंग पर उप विकास आयुक्त की सख्ती, सुधार के दिए निर्देश

लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
पूर्वी चंपारण में मंगलवार, 12 अगस्त को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) की अध्यक्षता में सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के प्रगति आंकड़े प्रस्तुत किए गए।
समीक्षा में सामने आया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, दोनों की राज्य स्तरीय रैंकिंग 22वें स्थान पर है। वहीं, कुशल युवा कार्यक्रम की स्थिति और भी चिंताजनक है, जिसकी रैंकिंग 28वें स्थान पर दर्ज की गई। इस पर नाराजगी जताते हुए डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
डीडीसी ने जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी और डीआरसीसी के सभी सहायक प्रबंधकों को स्पष्ट रूप से जिम्मेदारी निभाने और तय समय सीमा के भीतर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि “सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, ताकि जिले की सात निश्चय रैंकिंग में जल्द सुधार हो।”
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक, जिला समन्वयक (सामाजिक व कृषि) और डीएसएम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यह संकल्प भी लिया गया कि जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए हर स्तर पर प्रयास तेज किए जाएंगे।