
आगरा, श्रेयांश पराशर |
उत्तर प्रदेश के आगरा में वैवाहिक झगड़ा जानलेवा हमला बन गया। आठ महीने पहले अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर गई महिला ने जब पति को अपने पास आते देखा, तो प्रेमी और अन्य लोगों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला करवा दिया। घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रोशन मोहल्ला निवासी युवक की पत्नी करीब आठ महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी। पति लगातार उसकी तलाश में था। बुधवार को उसे सूचना मिली कि पत्नी माल का बाजार क्षेत्र की एक बस्ती में एक युवक के साथ रह रही है। रात करीब साढ़े दस बजे वह वहां पहुंचा।
पत्नी को सामने देख उसने बात करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उसे पहचानते ही पिता को फोन कर दिया। थोड़ी देर में महिला के पिता कई लोगों को लेकर वहां पहुंचा और महिला के प्रेमी के साथ मिलकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। युवक के पेट में कई बार चाकू मारे गए। घायल हालत में वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और कोतवाली थाना पहुंचा।
पुलिस ने घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महिला, उसके प्रेमी और अन्य हमलावरों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।