
विदेश डेस्क,श्रेयांश पराशर |
37 वर्षों तक US Vogue की चीफ एडिटर रहीं अन्ना विंटोर ने आखिरकार इस प्रतिष्ठित पद को अलविदा कह दिया है। फैशन की दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शुमार विंटोर अब केवल वोग की ग्लोबल डायरेक्टर के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगी।
दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फैशन मैगज़ीन 'यूएस वोग' की चीफ एडिटर अन्ना विंटोर ने 37 वर्षों के कार्यकाल के बाद संपादक पद से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को एक कार्यकारी बैठक में 75 वर्षीय विंटोर ने अपने इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने 1988 में वोग की कमान संभाली थी और तब से इसे फैशन इंडस्ट्री का ग्लोबल ट्रेंडसेटर बना दिया।
विंटोर ने फैशन जर्नलिज़्म की परिभाषा को ही बदल डाला। उन्होंने सेलेब्रिटी कवर्स को लोकप्रिय बनाया, नए ट्रेंड्स सेट किए और वोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वह 'मेट गाला' जैसी बड़ी फैशन इवेंट्स की प्रमुख चेहरा बनीं और सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहीं। 2020 से वह कॉन्डे नास्ट की ग्लोबल एडिटोरियल डायरेक्टर भी रहीं।
लंदन के हैम्पस्टेड में जन्मीं अन्ना विंटोर पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनके पिता चार्ल्स विंटोर भी एक संपादक थे। विंटोर ने 1970 के दशक में लंदन से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में न्यूयॉर्क चली गईं। 1983 में उन्होंने अमेरिकी वोग में क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका निभाई और फिर 1988 में ग्रेस मीराबेला की जगह चीफ एडिटर बनीं।
उनके निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने दो बार शादी की। 1984 में मनोचिकित्सक डेविड शेफर से विवाह किया जिनसे उनके दो बच्चे हुए, हालांकि 1999 में दोनों का तलाक हो गया।
अब जब वह संपादक पद से हट चुकी हैं, अन्ना विंटोर वोग की ग्लोबल डायरेक्टर के रूप में फैशन जगत को अपनी गहरी दृष्टि से मार्गदर्शन देती रहेंगी।