
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार।
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी फरार हैं। घटना 10 अक्टूबर की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच घटी, जब पीड़िता अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए बाहर गई थी। इस दौरान तीन युवकों ने उसका गैंगरेप किया।
वारदात कोलकाता से लगभग 170 किमी दूर दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज के सामने हुई। पीड़िता ओडिशा की रहने वाली और एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा है। वर्तमान में उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपने दोस्त के साथ बाहर निकली थी, तभी कॉलेज कैंपस गेट के पास तीन युवक खड़े थे। उन्होंने पीड़िता का मोबाइल छीना और बाल पकड़कर पास के जंगल में घसीट ले गए। इसी दौरान उसका दोस्त वहां से भाग गया और पुलिस को सूचना दी।
दुर्गापुर की डिप्टी मजिस्ट्रेट और एसडीओ रंजना रॉय ने अस्पताल जाकर छात्रा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पीड़िता की हालत फिलहाल स्थिर है और उसकी मां उसके साथ हैं। छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना में उसके दोस्त और उसके कुछ साथी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपियों ने उसका रास्ता रोका, मोबाइल छीना और धमकाकर जंगल में ले जाकर रेप किया। बाद में धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, साथ ही मोबाइल लौटाने के बदले पैसे भी मांगे।
पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। 11 अक्टूबर को पीड़िता के माता-पिता ने दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्होंने कॉलेज की अच्छी प्रतिष्ठा के चलते बेटी को यहां भेजा था, लेकिन अब सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम आज दुर्गापुर पहुंचेगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बंगाल को अपराधियों और बलात्कारियों के लिए सुरक्षित जगह बना दिया है।
घटना के विरोध में 11 अक्टूबर को बीजेपी ने पश्चिम बर्धमान जिले में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि बंगाल में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। न बच्चियां, न बुजुर्ग, न छात्राएं।
यह मामला 2024 के आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-हत्या कांड की याद दिलाता है, जिसमें 8-9 अगस्त की रात को एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। उस केस में आरोपी संजय रॉय को 20 जनवरी 2025 को उम्रकैद की सजा दी गई थी।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में पश्चिम बंगाल देश में चौथे स्थान पर है। 2023 में बंगाल में महिलाओं पर अपराध के 34,691 मामले दर्ज हुए। शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश (66,381), महाराष्ट्र (47,101), राजस्थान (45,450), पश्चिम बंगाल (34,691) और मध्य प्रदेश (32,342) शामिल हैं।
कुल मिलाकर, 2023 में महिलाओं के खिलाफ 4,48,211 अपराध दर्ज हुए, जिनमें सबसे अधिक मामले पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता, अपहरण, बलात्कार और छेड़छाड़ से जुड़े थे।