Ad Image
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच 15 हजार से ज्यादा कैदी जेल से फरार || 650 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले में कई राज्यों में ED की छापेमारी || RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का जन्मदिन आज, PM मोदी ने दी बधाई || सी पी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति निर्वाचित, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दी बधाई || फ्रांस में सरकार गिरी, विश्वास मत हासिल नहीं कर सकें PM फ्रांस्वा बेरू || नेपाल: पुलिस की गोलीबारी में 20 की मौत, 350 से अधिक घायल || नेपाल: जल्दी हटेगा सोशल मीडिया से प्रतिबंध, युवाओं के उग्र प्रदर्शन से डरी सरकार || नेपाल: नहीं हटेगा सोशल मीडिया से प्रतिबंध, PM ओली अड़े || उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देगी AIMIM || महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मंथन तेज, 15 सितंबर तक सब क्लियर: मुकेश सहनी

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

बिग बॉस 19: अमाल मलिक और अभिषेक बजाज की भिड़ंत, गाली-गलौज तक पहुंचा झगड़ा

एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही विवादों में घिर चुका है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक और एक्टर अभिषेक बजाज के बीच जमकर बहस देखने को मिली। मामूली-सी बात से शुरू हुआ यह विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, झगड़े की शुरुआत सोफे पर बैठने को लेकर हुई। हालांकि शुरुआत में यह सिर्फ तकरार जैसा लग रहा था, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। बाकी घरवालों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में तमतमाए अमाल और अभिषेक ने एक-दूसरे पर जमकर शब्दों के बाण छोड़े।

शो के इस बहस वाले एपिसोड ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। जहां एक तरफ कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती और बढ़ती नजदीकियां देखने को मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह के झगड़े शो में तकरार का नया रंग भर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस लड़ाई को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

बिग बॉस 19 के शुरूआती हफ्ते में ही ऐसे तीखे झगड़े ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में यह सीजन और भी हाई-वोल्टेज ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है। अब देखना होगा कि सलमान खान वीकेंड का वार में इस पूरे विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं।