
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘बिग बॉस 19’ के घर में इन दिनों एक नई बॉन्डिंग चर्चा में है: अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती। दोनों की बढ़ती नज़दीकियों ने शो में रोमांस की अटकलों को हवा दे दी है। जहां दोनों इसे सिर्फ ‘दोस्ती’ बता रहे हैं, वहीं फैंस उनकी केमिस्ट्री देखकर कुछ और ही कहानी समझ बैठे हैं। सोशल मीडिया पर अब दोनों के नाम को मिलाकर ‘अभिनूर’ हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
शो में अक्सर अशनूर और अभिषेक को एक-दूसरे का साथ देते देखा जाता है। चाहे किसी टास्क का समय हो या झगड़ों के बीच का तनाव, दोनों हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते नजर आते हैं। हाल ही के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने भी दोनों की दोस्ती पर सवाल उठाया था और पूछा था कि क्या ये रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित है। इस पर अशनूर ने साफ कहा कि वे और अभिषेक सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, जबकि अभिषेक ने भी कहा कि वह अशनूर को बहुत सम्मान देते हैं।
हालांकि, घर के कुछ कंटेस्टेंट्स का मानना है कि दोनों के बीच “फ्रेंडशिप से ज़्यादा” कुछ चल रहा है। शो के दर्शकों ने भी कई मौकों पर दोनों के बीच की खास केमिस्ट्री नोटिस की है। वहीं, अशनूर के माता-पिता ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है और वे इसे सिर्फ एक अच्छी दोस्ती मानते हैं।
फैंस के बीच अब चर्चा यही है कि क्या ‘बिग बॉस 19’ में यह दोस्ती आगे चलकर प्यार का रूप लेगी या सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रहेगी। आने वाले एपिसोड्स में इसका जवाब देखने को मिलेगा।