
स्टेट डेस्क,श्रेयांश पराशर |
बिहार को दीपावली-छठ पर रेलवे की बड़ी सौगात, यात्रियों को मिलेगी राहत
इंडियन रेलवे ने बिहार के लिए इस साल की दीपावली और छठ पर्व पर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। बिहार आने-जाने वाले लाखों यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 12 हजार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। यह पहल त्योहारी सीजन में भारी भीड़ और टिकट की किल्लत को देखते हुए एक बड़ा और स्वागत योग्य कदम माना जा रहा है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर यह निर्णय लिया गया है ताकि छठ और दीपावली के दौरान घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों और यात्रियों को परेशानी न हो। यह निर्णय खासतौर पर दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, बेंगलुरु और पुणे जैसे बड़े शहरों से बिहार लौटने वाले लाखों लोगों के लिए राहत लेकर आएगा।
त्योहारी सीजन में बिहार की ट्रेनों में अक्सर 200 से 300 प्रतिशत तक की भीड़ देखी जाती है। सामान्य यात्री गाड़ियों में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है, वहीं अवैध वसूली और दलालों की सक्रियता से यात्रियों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेलवे का यह कदम न केवल भीड़ को नियंत्रित करेगा, बल्कि आम लोगों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अवसर भी देगा।
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह पहल बिहार की सामाजिक-सांस्कृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए की गई है। दीपावली और छठ बिहार की पहचान माने जाते हैं और इन त्योहारों पर देशभर में बसे बिहारी अपने घर लौटना चाहते हैं। ऐसे में 12 हजार स्पेशल ट्रेनों का संचालन यात्रियों के बोझ को कम करेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक असर डालेगा।
यह कदम प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के दृष्टिकोण को भी दर्शाता है, क्योंकि यह लाखों आम परिवारों के लिए सीधे राहत देने वाला है। बिहार सरकार ने भी इस फैसले का स्वागत किया है और इसे त्योहारों पर जनता के लिए सबसे बड़ा तोहफा बताया है।