
स्टेट डेस्क, प्रीति पायल |
मैथिली ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में एक दिलचस्प टिप्पणी दी है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी जब बोलते हैं, तो लगता है कि दो घंटे भी दो मिनट जैसे गुजर जाते हैं. यह टिप्पणी उन्होंने अपने पसंदीदा नेता से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि पीएम मोदी उनके आदर्श नेता हैं, और उनके कार्यक्रम जैसे कॉन्क्लेव और ‘मन की बात’ सुनने में कभी ऊब नहीं होती; समय का पता ही नहीं चलता.
7 अक्टूबर 2025 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया मैथिली वहाँ चुनावी प्रचार या राजनीतिक चर्चा के सिलसिले में पहुँची थीं.
6 अक्टूबर 2025 को आजतक को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े मुद्दे साझा किए, जिसमें उनके एनडीए और बीजेपी के प्रति झुकाव को उजागर किया गया.
बिहार चुनाव के लिए टिकट मिलने की संभावना पर बात की गई; दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की. इंटरव्यू में टिकट की बातचीत लगभग 15 दिन पहले शुरू होने की बात कही गई. बीजेपी नेताओं के साथ उनकी आधे घंटे की बैठक भी बताई गई, जिसमें वोटिंग जागरूकता पर जोर रहा. गायकी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी, राजनीतिsecondary.
मैथिली ठाकुर कौन हैं: बिहार की ख्यातिप्राप्त युवा गायिका, जो भजन, लोकगीत और पारंपरिक संगीत के लिए जानी जाती हैं.
मार्च 2024 में नई दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में उन्हें ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर’ सम्मान मिला, जिसकी प्रस्तुति के दौरान मोदी जी ने उनसे गाना सुनने को कहा था.
उन्होंने शुरू से ही पीएम मोदी की प्रशंसा की है. उनके ‘मन की बात’ जैसे प्रोग्राम उन्हें प्रेरित करते हैं. यह टिप्पणी भी उसी प्रशंसा का हिस्सा मानी गई.
मैथिली एक लंबे समय से एनडीए और बीजेपी के पक्ष में रहीं; बिहार में उनका समर्थन एनडीए के साथ है. नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बारे में सकारात्मक राय है, लेकिन विस्तृत विवरण नहीं है.
अगर टिकट मिला, तो वे दरभंगा से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन गायकी को कभी नहीं छोड़ेंगी.
बिहार चुनाव 2025 से जुड़ी खबर तेजी से वायरल हो रही है, क्योंकि मैथिली की लोकप्रियता युवाओं में खास है. आगे अपडेट मिलते ही बताने के संकेत