बिहार में सुशासन नहीं, अपराध राज: मोतिहारी में गरजे तेजप्रताप, PK को कहा नया बहरूपिया

स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार ।
मोतिहारी के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय प्रमुख तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन नहीं, बल्कि अपराध का राज है। तेजप्रताप यादव ने "डबल इंजन की सरकार" पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आठ साल की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा, “क्या यही सुशासन है?”
सभा के दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर को “नया बहरूपिया” करार दिया और कहा कि अंततः उन्हें ब्लैकबोर्ड के पास लौटना ही पड़ेगा, क्योंकि शिक्षा का मार्ग वहीं से शुरू होता है। उन्होंने जनता से ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की।
यह सभा पार्टी प्रत्याशी आशुतोष कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित की गई थी। बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ से उत्साहित तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार के युवा अब बदलाव चाहते हैं और गोविंदगंज की जनता विकास की राजनीति को प्राथमिकता दे रही है।
अपने संबोधन में प्रत्याशी आशुतोष कुमार सिंह ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा किया। उन्होंने युवाओं को रोजगार से जोड़ने, किसानों की समस्याओं का समाधान करने और शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाने का आश्वासन दिया। सिंह ने कहा कि वे गोविंदगंज को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे।