Ad Image
पटना हाइकोर्ट का कांग्रेस को निर्देश, PM और उनकी मां की AI वीडियो अकाउंट से हटाएं || PM मोदी का जन्मदिन आज, राष्ट्रपति समेत सभी अन्य ने दी बधाई || भारत - पाक युद्धविराम पर ट्रंप के दावों को अब पाकिस्तान ने नकारा || बिहार : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के शिक्षा ऋण पर नहीं लगेगा ब्याज || झारखंड पुलिस मुख्यालय के रांची स्थित डाटा सेंटर में आग, 40 कंप्यूटर खाक || ऑस्ट्रेलिया: 16 साल से कम के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट होंगे बंद || मुंबई: फिल्म एक दीवाने की दीवानीयत का गाना ' बोल कफरा' रिलीज || मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म जटाधारा 7 नवंबर को होगी रिलीज || नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच 15 हजार से ज्यादा कैदी जेल से फरार || 650 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले में कई राज्यों में ED की छापेमारी

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

‘बॉर्डर-2’ से बाहर हुए दिलजीत दोसांझ: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम पर बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, वेरोनिका राय |

‘बॉर्डर-2’ से बाहर हुए दिलजीत दोसांझ: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम पर मचा बवाल, वायरल वीडियो ने भी बढ़ाई मुश्किलें
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में काम करने के उनके फैसले ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर लगातार हो रही आलोचना और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े संगठन FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) के दबाव के बीच अब दिलजीत को आगामी मेगा प्रोजेक्ट ‘बॉर्डर-2’ से बाहर कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बॉर्डर-2' के निर्माता किसी भी तरह की राजनीतिक या सामाजिक विवाद से बचना चाहते थे, और इसी कारण उन्होंने दिलजीत को फिल्म से बाहर करने का निर्णय लिया। अब उनकी जगह पर एक और चर्चित पंजाबी एक्टर एमी विर्क को फिल्म में लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय फिल्म के प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की आपसी सलाह से लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की रुकावट या विरोध से बचा जा सके।

दिलजीत दोसांझ के खिलाफ यह माहौल तब और गरम हो गया जब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे कहते नजर आए कि "मुझे बॉलीवुड की जरूरत नहीं है।" इस बयान को बॉलीवुड के कई लोगों ने नकारात्मक रूप में लिया है और इसे इंडस्ट्री के प्रति एक 'घमंडी रवैया' करार दिया है।

विवाद की शुरुआत तब हुई जब दिलजीत दोसांझ ने 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट करने का समर्थन किया। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर देशभक्ति से जुड़ी भावनाओं को आहत बताया गया और दिलजीत के खिलाफ बहिष्कार की मांग उठी। कुछ राष्ट्रवादी संगठनों और सिने इंडस्ट्री के कुछ वर्गों ने इसे "गलत समय पर लिया गया भावनात्मक रूप से असंवेदनशील फैसला" बताया।

हालांकि दिलजीत ने इस मुद्दे पर अब तक कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन नतीजे साफ दिखाई देने लगे हैं। सिर्फ 'बॉर्डर-2' ही नहीं, बल्कि सूत्रों के मुताबिक, निर्देशक इम्तियाज अली की एक महत्वाकांक्षी फिल्म, जिसमें दिलजीत मुख्य भूमिका में थे, उसे भी या तो स्थगित किया जा सकता है या फिर दिलजीत को उसमें से हटा दिया जा सकता है।

फिल्म ‘बॉर्डर-2’ का निर्देशन जेपी दत्ता की टीम कर रही है और यह 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ऐसे में यह फिल्म पहले से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है, और अब दिलजीत को हटाए जाने की खबर ने इसे और भी सुर्खियों में ला दिया है।

बॉलीवुड में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर कलाकारों की भूमिका को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गई है। दिलजीत दोसांझ इस विवाद के केंद्र में हैं और देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में उनके करियर पर इसका कितना असर पड़ता है।