
नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
महाराष्ट्र के नासिक में एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर सनसनी फैला दी। वारदात के बाद वह खुद थाने पहुंचा और बोला, “मैं बोर हो गया था, इसलिए अपनी मां को मार डाला।” घटना नासिक के जेल रोड स्थित शिवाजीनगर इलाके की है। मंगलवार रात 58 वर्षीय अरविंद मुरलीधर पाटिल ने अपनी 80 वर्षीय मां यशोदाबाई मुरलीधर पाटिल का गला घोंटकर कत्ल कर दिया। इस दर्दनाक वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
थाने पहुंचकर बोला बेटा — "मुझे गिरफ्तार करो"
हत्या के बाद आरोपी अरविंद नासिक रोड पुलिस थाने पहुंचा और कहा, “मैं बोर हो गया था, इसलिए अपनी मां को मार डाला। अब मुझे गिरफ्तार कर लो।”
घर पहुंची पुलिस, मिला मां का शव
पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर घर की तलाशी ली, जहां यशोदाबाई का शव मिला। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पत्नी छोड़कर जा चुकी थी, मानसिक स्थिति खराब
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अरविंद उर्फ बालू पाटिल मानसिक रूप से बीमार है। उसकी पत्नी उसकी बिगड़ती हालत के चलते उसे छोड़कर चली गई थी। पुलिस अब मामले की जांच के साथ उसकी मानसिक स्थिति की भी मेडिकल जांच कर रही है।