
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर |
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान ने देश की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने पाकिस्तान की संलिप्तता पर संदेह जताते हुए कहा कि भारत के पास अब तक ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो सके कि हमला पाकिस्तान की ओर से किया गया। इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अब तक कोई ऐसा सबूत पेश नहीं कर सकी है जिससे यह साबित हो सके कि हमला पाकिस्तान की एजेंसियों द्वारा अंजाम दिया गया था। अय्यर ने यह भी कहा कि न संयुक्त राष्ट्र, न अमेरिका और न ही अन्य देशों ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है।
उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर भी निशाना साधा, जिन्होंने सरकार का समर्थन किया था। अय्यर के अनुसार, भारत ने जिन 33 देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे, वहां भी किसी ने पाकिस्तान को हमले के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया। उन्होंने सवाल किया कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन नहीं मिला, तो भारत अकेले इस बात को लेकर क्यों अड़ा है।
बीजेपी ने अय्यर के इस बयान पर तीखा विरोध जताया। प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन और सीआर केसवन ने अय्यर और कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तान समर्थक करार देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर राजनीति कर रही है और हमारे सशस्त्र बलों का अपमान कर रही है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की मांग कर रहा है। अय्यर की टिप्पणी न सिर्फ राजनीतिक हलकों में बल्कि आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बन गई है।