
रिपोर्ट : रूचि भारती,
तेतरिया मोड़ पर बैंक लूट की साजिश नाकाम, हथियार और वाहनों के साथ छह बदमाश गिरफ्तार।
मोतिहारी जिले के तेतरिया मोड़ पर राजेपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी बैंक लूट की साजिश को विफल कर दिया है। 14 मई 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान शिवम कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई। तलाशी में उनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए। इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए चार अन्य साथियों - पिंटू अहमद, वाल्मीकि कुमार, अखिलेंद्र कुमार और लखिन्द्र कुमार को भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों ने मधुबन ग्रामीण बैंक को लूटने की योजना बनाई थी।
इस सफल कार्रवाई में राजेपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार और उनकी टीम के साथ मधुबन थाना अध्यक्ष संजीव और एसटीएफ की टीम भी शामिल थी। पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर उनके आपराधिक इतिहास और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है।