
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
मधुबनी में टीचर-छात्रा वीडियो कांड का खुलासा: मकान मालिक ने धमकी देकर बनवाया वीडियो, 20 लाख की वसूली की थी साजिश.....
मधुबनी के जयनगर से सामने आए टीचर और छात्रा के एक अश्लील वीडियो के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अब छात्रा ने खुलासा किया है कि मकान मालिक कुलदीप सिंह और उसके साथी सोनू चौधरी ने उसे जबरन यह वीडियो बनाने पर मजबूर किया। आरोपियों का इरादा शिक्षक से 20 लाख रुपये वसूलने का था।
पीड़िता के मुताबिक, कुलदीप और सोनू ने धमकी दी थी कि अगर उसने वीडियो नहीं बनाया तो उसे जान से मार देंगे। इसी डर की वजह से उसने शिक्षक के साथ वह वीडियो बनाया। छात्रा ने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर मकान मालिक ने ही वायरल किया, जिससे उसकी ज़िंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई और वह डिप्रेशन में चली गई।
छात्रा का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें कोचिंग सेंटर के शिक्षक राकेश यादव, मकान मालिक कुलदीप सिंह और उसके दोस्त सोनू चौधरी को नामजद किया गया है।
समझिए क्या है पुरा मामला; दरअसल, जयनगर के भेलवा चौक पर स्थित गणित की कोचिंग चलाने वाले राकेश यादव पर पहले भी छात्रा से छेड़खानी और गलत हरकतों के आरोप लग चुके हैं। पीड़िता ने बताया कि कोचिंग में पढ़ाई के दौरान शिक्षक अक्सर उस पर गलत निगाह रखता था और उसे बार-बार परेशान करता था। इसके अलावा, मकान मालिक और उसका साथी भी उससे अश्लील हरकतें करते थे।
छात्रा के मुताबिक, कुलदीप और सोनू ने ही उसे शिक्षक का वीडियो बनाने को कहा और कहा कि इसी वीडियो के जरिए उन्हें 20 लाख रुपये चाहिए। धमकी मिलने के बाद उसने मजबूरी में यह वीडियो बना लिया। इसके बाद मकान मालिक ने ही वीडियो को इंटरनेट पर डालकर वायरल कर दिया।
छात्रा ने उन लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाया। उसका कहना है कि इस घटना से उसकी और परिवार की इज्जत तार-तार हो गई। वहीं, उसके परिजनों ने चेतावनी दी है कि जब उनकी बदनामी हो चुकी है तो अब शिक्षक को भी बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब राकेश यादव पर ऐसा आरोप लगा हो। कुछ साल पहले भी इसी तरह के मामले में उस पर एफआईआर दर्ज हुई थी और उसे जेल भी जाना पड़ा था। इस बार मामला सामने आने के बाद वह छिप गया है।
घटना से इलाके में गुस्सा है, लोगों का कहना है कि शिक्षा को समाज में सबसे पवित्र स्थान दिया जाता है और अगर वहीं छात्र-छात्राएं असुरक्षित महसूस करें तो यह बेहद शर्मनाक है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि निजी कोचिंग संस्थानों पर सख्त निगरानी रखी जाए।
जयनगर थाना पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही उन सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी पहचान की जा रही है जिनसे यह वीडियो वायरल हुआ। पुलिस का कहना है कि आरोपी शिक्षक, मकान मालिक और उसका दोस्त तीनों को जल्द ही पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।